हथियार रखने पर छह माह की सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यायालय ने शस्त्र रखने के एक आरोपी को 6 माह का कारावास व एक हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी है।आरोपी को छह माह पहले ही पुलिस ने पकड़ा था।
हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए शस्त्र अधिनियम के अभियोग में एक अभियुक्त को मात्र 06 माह के अन्दर 06 माह का कारावास व एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया है।आरोपी मुरादाबाद सिविल लाइन की भातू कालोनी का असलम है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483