ट्रेन के ब्रेक जाम होने पर निकला बोगी से धुआं






Share

Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ब्रेक जाम होने की वजह से हापुड़ रेलवे स्टेशन से पहले 15 मिनट तक खड़ी रही जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान ट्रेन के डिब्बे से उठते हुए को देख रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके पश्चात ब्रेक की मरम्मत की गई और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।


मामला सोमवार का है जब राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जा रही थी। इसी बीच दोपहर करीब 12:30 बजे जैसे ही ट्रेन हापुड़ पहुंची तो बोगी के ब्रेक में लगी रबड़ जलने से धुआं उठने लगा। और वेक्यूम ब्रेक जाम हो गया। धुआं उठते देख ट्रेन के चालक ने रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को खड़ा कर दिया। इसके पश्चात ट्रेन की बोगी में सवार यात्री ट्रेन रुकने पर उसके बाहर आ गए। आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मियों ने ब्रेक में लगी रबड़ को बदला व ब्रेक को दुरुस्त किया जिसके पश्चात ट्रेन आगे बढ़ी।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद , आरोपी फरार

Share

Shareहापुड़, सीमन : आबकारी विभाग ने गांव अनवरपुर के जंगल व शेखपुर गांव में छापामार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की आरोपी मौके से फरारा हो गए।     पुलिस ने अनुसार थाना बाबूगढ़ के गांव शेखपुर में निन्दर मकान पर पुलिस ने छापामारा छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक प्लास्टिक के कट्टे में 48 पव्वे अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक सूचना पर आबकारी टीम ने गांव अनवरपुर के जंगल में छापामार कर एक खेत से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है जो हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोपी मौके से फरार हो गए। हापुड़ में पुलिस जंगल से शराब बरामद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्याअफसरों व कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथVIDEO: मामूली बात को लेकर लाठी-डंडे चले,8 गिरफ्तारOriginally posted 2020-03-09 11:41:28.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!