हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हापुड़ के आनंद विहार स्थित मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम को लेकर भाजपायों में उत्साह दिखाई दिया। सम्मेलन में भाजपाइयों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। हापुड़ पहुंचने पर सीएम ने लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। जैसे ही सीएम मंच पर पहुंचे तो योगी-योगी के नारों लगने लगा। कार्यक्रम में सीएम ने लाभार्थियों को मंच से चेक भी बांटे और घोषणा की कि जहां अनुसूचित जाति के लोग रह रहे हैं वह जमीन उनकी होगी। योगी ने कहा कि सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है। अगर वह जमीन आर्थिक श्रेणी से जुड़ी नहीं है तो उस जमीन पर रहने वाले अनुसूचित जाति जनजाति का हक होगा। उस जमीन का पट्टा उपलब्ध कराने का काम डबल इंजन की सरकार करेगी। कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों से आए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका परिषद हापुड़ के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, भाजपा नेत्री अलका निम समेत तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कई दिन पहले ही शुरू हो गई। लोग बस व अन्य वाहनों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और मुख्यमंत्री को सुना। जाते-जाते मुख्यमंत्री जनपद हापुड़ को 135 करोड़ की लागत वाली 102 परियोजनाओं की सौगात दे गए। आईए देखते हैं कार्यक्रम से जुड़ी कुछ झलकियां:
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more