हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने पत्नी को उसके मायके लेने गए पति को नौ घंटे तक बंधक बनाकर पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित जसरूपनगर कॉलोनी निवासी चरण पाल सिंह का कहना है कि उसकी शादी आदर्श नगर कॉलोनी निवासी कोमल के साथ हुई थी जो कि सात अप्रैल को पति की गैरमौजूदगी में बिना किसी को बताए अपने मायके चली गई। चरनपाल सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी दो लाख 90 हजार 500 रुपए और 1.70 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर अपने मायके पहुंची। घर पहुंचने पर चरनपाल सिंह को पता चला कि उसकी पत्नी मायके गई हुई है। महिला के पति का आरोप है कि जब वह ससुराल गया तो ससुरालियों ने उसे नौ घंटे तक बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।