हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): स्वामी विवेकानंद की जयंती के पर समाजवादी पार्टी हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एस एस वी पीजी कॉलेज के सामने युवा घेरा कार्यक्रम चलाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने कहा भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार देने की बजाय युवाओं के रोजगार छीने जा रहे हैं ।नौजवानों के लिए बेरोजगारी,महंगी शिक्षा और बदहाल कानून व्यवस्था में बहन बेटियों के साथ घटती घटनाएं और युवा छात्रों के साथ अत्याचार
हो रहे हैं और केंद्र में बैठी गूंगी बहरी सरकार किसानों पर किसान विरोधी काला कानून लाकर आए दिन किसानों पर जुल्म ढा रही है। इस भाजपा सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ेगा और ये तीनों बिल वापस लेने होंगे। पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादे कर सत्ता पर बैठी है यह सरकार चुनावी वादे भूल गई है ना तो काला धन वापस आया और ना ही हर आम आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आये। देश के उद्योगपतियों के हजारों करोड़ों के बिल माफ हो रहे हैं और किसान अन्नदाता व मजदूर का बिजली बिल माफ नहीं किया जा रहा है। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छात्र संघ के चुनाव को रद्द कर दिया है जिससे युवा छात्र परेशान हैं और 2022 में हम अपनी सरकार बनाएंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार चुनाव कराएगी। इस मौके फर संजय यादव,इकबाल कुरैशी,फकीरा चौधरी आदि उपस्थित थे
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171