हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ से स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता हरेंद्र कुमार त्यागी को पोक्सो अधिनियम से जुड़े मामलों में प्रभावी पैरवी के चलते प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम भी मौजूद रही।
आईपीएस दीपक भूकर ने कहा कि जनपद हापुड़ में उनकी नियुक्ति के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभावी पैरवी करते हुए पोक्सो अधिनियम के 42 अभियोगों में सजा कराई गई जिसके परिणाम स्वरूप जनपद हापुड़ को मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इन 42 में से 22 अभियोगों में वर्ष 2022 में सजा कराई गई। ऐसे में दीपक भूकर ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता जनपद हापुड़ हरेंद्र कुमार त्यागी को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की सराहना की और बधाई दी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878