सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के बाबूगढ़ कैंट क्षेत्र की डिपो रोड पर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुति दी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन सुधा देवी, नगर पंचायत बाबूगढ़ के पूर्व अध्यक्ष जगबीर सिंह गुर्जर शामिल हुए। इस अवसर पर छात्रों द्वारा की गई मनमोहक प्रस्तुति देख चेयरमैन सुधा देवी ने बच्चों की जमकर प्रशंसा की।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल एक ऐसा स्कूल है जहां छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर पूरा जोर दिया जाता है। यहां बच्चों को स्मार्ट क्लास के द्वारा शिक्षित किया जा रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ स्वाति वर्मा ने बताया कि इस मनमोहक कार्यक्रम की तैयारी विद्यालय ने कुछ दिन पहले शुरू कर दी थी और बच्चों को मंच पर परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। तिरंगा फहराकर वीर शहीदों को नमन किया. स्कूल के संस्थापक राम मोहन वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूल के साथ-साथ छात्रों ने भी विशेष तैयारी की है। इस अवसर पर स्कूल को तिरंगे के रंग में सजाया गया है। इस अवसर पर बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सभासद, नगर पंचायत पंचायती बैठक की कमेटी, आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिया, प्रीति, तान्या, रजनी, मनीषा, निधि आदि शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700