ईद व कांवड़ यात्रा पर रहेंगे कड़े इंतजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्यौहार ईद व कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक व सौहार्द पूर्ण वातावारण में शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है। इस उद्देश्य को सफलता के लिए पुलिस सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठा रही है।
29 जून को बकरीद है जिसके लिए पुलिस जनपद हापुड़ के दस थानों के अंतर्गत पीस कमेटी की बैठक की जा रही है औऱ धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है। धर्मगुरुओं ने भी अपील जारी की है कि मुस्लिम भाई सड़कों पर ईद नमाज अदा न करें।
कांवड़ यात्रा को सफल बनाने व कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सभी जरुरी कदम उठा रही है। कांवड़ मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है और रुट डायवर्जन प्लान तैयार किया जा रहा है। हापुड़ के पास के जनपद अमरोहा के अफसरों से भी वार्ता की गई है। कांवड़ यात्रा पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950