एस एस वी कालेज के छात्रों को मिले टैबलेट व स्मार्टफोन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को हापुड के एस एस वी डिग्री कालेज के छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने एवं अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु उ. प्र. सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत एस.एस.वी. डिग्री कॉलेज, हापुड़ के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए गए है और सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।छात्रों ने टेबलेट व स्मार्टफोन पाकर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विधायक विजयपाल,कालेज अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,सचिव अमित अग्रवाल जौनी आदि उपस्थित थे।
Tuitions available: contact 7351945695