छात्र फुल पैंट व कमीज में विद्यालय आएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वायरल प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए है कि विद्यालयों में छात्र फुल पैंट व पूरी बांह की कमीज पहन पर ही आए। स्कूल के आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। सरकारी सूत्रों के अनुसार संचारी रोगों से बचाव के मद्देनजर स्कूलों को निर्देश दिए गए है कि छात्रों को फूल पैंट और फुल बांह की शर्ट में ही बुलाएं। इस बाबत बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए है कि स्कूल के पास जलभराव न हो, इसका ध्यान रखा जाए। नगर निकायों से समन्वय कर फांगिग करवाई जाए। स्कूल मे ज्यादा संख्या में छात्र बीमार हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दें।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101