हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): रक्षाबंधन का नाम सुनकर बहन के चेहरे पर मुस्कान खिलखिलाने लगती है क्योंकि यह दिन वर्षभर में बहन के लिए सबसे प्यारा होता है. उतना ही दिन यह भाई के लिए प्यारा होता है लेकिन सिंभावली में पुलिस कर्मियों तथा छात्राओं के बीच एक अटूट रिश्ता बना. भाई-बहन के अटटू रिश्ते का पावन पर्व रक्षाबंधन आते ही बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधने पहुंच कर अपने आप को सुरक्षित और गौरांवित महसूस करती हैं। आर • एस• एम• सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सिंभावली थाना कोतवाली में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ बुद्धवार को रक्षाबंधन पर राखी बांधकर बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों ने भाग लिया। छोटी-छोटी बच्चियों ने पुलिस के जवानों की कलाई पर राखी बांधी तो माहौल भावुक हो गया। इस दौरान थाना सिंभावली के जवानों ने बच्चों को रक्षाबंधन के उपहार के तौर पर अपना पूरा जीवन देश की सुरक्षा में समर्पित करने का आश्वासन दिया एवं सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य गरिशमा कपूर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम, स्वयं को पुलिस भाइयों की वजह से ही सुरक्षित एवं सहज महसूस करते है जैसा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य ‘अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास’ को ये पुलिस के जवान चरितार्थ करते है. साथ ही यह बताया कि यथार्थ में पुलिस ही हमारे सामाजिक स्तर पर सर्वत्र अमंगल की आरक्षी है.
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457