हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्टंटबाजों की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। टशन मारने और सस्ती लोकप्रियता के कारण युवा लगातार स्टंट कर रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की एसएसवी चौकी के पास से सामने आया है जहां एसएसवी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक बाइक पर सवार युवा स्टंट कर रहा है जिसने आगे से बाइक को उठा दिया। वहीं आगे चल रही बाइक पर सवार युवक ने यह रील रिकॉर्ड की जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने की जरूरत है। आपको बता दे कि हापुड़ की दिल्ली रोड व्यस्त इलाकों में से एक है। यहां बड़ी संख्या में वाहनों तथा छात्रों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन बाइक सवार ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए चौकी से चंद कदमों की दूरी पर यह स्टंट किया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा लगता है कि स्टंटबाजों में जरा सा भी पुलिस का खौफ नहीं है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700