हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिलों द्वारा गन्ने की खरीद जारी है लेकिन शुगर मिलो द्वारा पिछले वर्ष का भुगतान किया जा रहा है। जिले की बृजनाथपुर शुगर मिल में 1 नवंबर तथा सिंभावली शुगर मिल में 5 नवंबर से पेराई सत्र शुरू हुआ था। वर्तमान पेराई सत्र के समय दोनों मिलों पर लगभग 189 करोड रुपए गन्ना भुगतान का बकाया था। दोनों चीनी मिलों ने वर्तमान में 64 लाख कुंतल गन्ना जिसकी कीमत लगभग 224 करोड रुपए है के मुकाबले अभी तक 157 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान किया है। स्पष्ट कर दें कि वर्तमान पेराई सत्र का दोनों ही चीनी मिलों ने कोई भुगतान नहीं किया है। इस बार शुगर मिलों ने दोगुना गन्ना खरीदा है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314