किसान समस्याओंं को लेकर डीएम को ज्ञापन
Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर एक पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी अदिति सिंह को सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सौलंकी, जिला सचिव शिवराज त्यागी अन्य किसानों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने से किसान बुरी तरह परेशान है। उन्होंने वर्ष 2018 व 2019 का किसानों के गन्ने के बकाया का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने गन्ना भुगतान होने तक बैंक व राजस्व वसूली रोकने की मांग की। किसानों को दी जाने वाली खसरे की नकल देने में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाए। विद्युत दरों में वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाए। हापुड़ के विद्युत विभाग में व्याप्त घोटाले के आरोपियों को दण्डित किया जाए। फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को रोका जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और समस्याओं के तुरंत हल की मांग की।हापुड़ में किसान ज्ञापन देने जाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: पालक हुआ सस्ता बिका 5 रुपए किलो, जाने आज का भाव VIDEO: पूर्व सैनिकों ने रखा एक दिवसीय सांकेतिक उपवास हापुड़: युवक पर चाकू से किया हमला, उपचार के दौरान मौत Originally posted 2020-02-24 13:04:27.
Read more