हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम उपेड़ा में ठंडे व मीठे शरबत का वितरण किया गया। नि:स्वार्थ भाव के साथ नये बाईपास पर शरबत वितरित किया जिसमे हजारों लोगों ने ठंडे व मीठा शरबत पीकर इस भीषण गर्मी से निजात पाई। लोगों ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की सामाजिक सेवाएं करनी चाहिए। क्षेत्रवासियों ने तय किया कि वह प्रतिदिन मीठे शरबत की छबील लगाएंगे और लोगों को गर्मी से राहत दिलाने में सहयोग देंगे। इस दौरान राहगीरों ने बढ़-चढ़कर मीठा शरबत पीया। इस दौरान नरेश कश्यप, रवि कश्यप, उमाशंकर कश्यप, अजय कश्यप, रिजवान सैफी, पंकज उपाध्याय, पत्रकार कार्तिक कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586