ताइक्वान्डो के दिग्गज अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी बने अन्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक हापुड़ के अबरार खान बने इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):21 से 26 अगस्त रांची में आयोजित 112वें कुकीवॉन वर्ल्ड ताइक्वान्डो हेडक्वार्टर (दक्षिण कोरिया) द्वारा अन्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक कोर्स में उ.प्र. के कई दिग्गज अन्तराष्ट्रीय ताइक्वॉन्डो खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपना शानदार प्रदर्शन किया। ज्ञात हो की 21-26 अगस्त हरिवंश ताना भगत स्टेडियम खेल गांव रांची में अन्तराष्ट्रीय ताइक्वॉन्डो प्रशिक्षक कोर्स का आयोजन वर्ल्ड ताइक्वान्डो हेडक्वार्टर (कुकीवॉन) दक्षिण कोरिया द्वारा किया गया इस आयोजन में भारत के अतिरिक्त आठ अन्य देशों से कुल 172 प्रशिक्षकों ने भाग लिया तथा प्रशिक्षण देने हेतु दक्षिण कोरिया के ग्रान्डमास्टर किम होंग के नेतृत्व में छः ग्रान्डमास्टर कोरिया से आये, छः दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे जॉर्डन के ओलम्पियन तथा 9th डान ब्लैक बेल्ट ग्रान्डमास्टर श्री तौफीक विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा यू.पी. ओलम्पिक के कोषाध्यक्ष सैयद रफत को आउट स्टैंडिंग प्रफार्मेन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अबरार खान इंटरनेशनल मास्टर बने पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, भारतीय सेना तथा सर्विसेज़ ताइक्वॉन्डो टीम में संस्थापक प्रशिक्षक मो. नदीम, कई बार के राष्ट्रीय चैम्पियन एवं अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल त्रिपाठी, कई बार के राष्ट्रीय चैम्पियन एवं अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सैयद सफदर रिजवी, लक्ष्मणएवार्डी रिजवान अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606