आग की चपेट में आकर दो बच्चियों की मौत का मामला: परिवार को मिलेगा मुआवजा
आग की चपेट में आकर दो बच्चियों की मौत का मामला: परिवार को मिलेगा मुआवजा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहूनी में शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग की चपेट में आकर दो बच्चियों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है? गांव में फिलहाल शोक की लहर है। दोनों बच्चियों की मौत से पूरे गांव में ही मातम पसरा हुआ है। गांव निवासी प्रवीण कुमार उर्फ मंजय ईंट-भट्टों पर काम करता है जो कि घर में अपनी पत्नी मनीषा, छह माह की बेटी दीपांशी, छह वर्षीय बेटी मिष्ठी और बेटे के साथ रहता है। मामला गुरुवार की देर शाम का है जब प्रवीण और मनीषा घर के आंगन में चारा काट रहे थे। बेटा किसी काम से बाहर गया हुआ था और दोनों बेटियां कमरे में सो रही थी। इसी बीच शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी कमरे में रखे सामान पर गिर गई जिसने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दंपति की नजर आग पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और दोनों बच्चियों को बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों सगी बहनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।…
गहरे पानी में जाने से किशोर की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक किशोर गांव के जंगल में बने सरोवर में स्नान के लिए पहुंचा और गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी हाथ ना लेगी। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला जिसका पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत के एक गांव में बने सरोवर में किशोर स्नान करने के लिए पहुंचा। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया जिससे किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreतमंचे के साथ दबोचा
तमंचे के साथ दबोचा हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध असलहा तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी मौहल्ला मजीदपुरा का वकील है।पुलिस ने वकील को जेल भेज दिया है। VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411
Read more