शूटिंग प्रतियोगिता में हापुड़ की तान्या चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नई दिल्ली के डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित चार दिवसीय 23 वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग कम्पीटीशन (एयर एण्ड स्माल बोर) 2024 में 10 मीटर रायफल जूनियर (महिला) वर्ग में हापुड़ के आर्य कन्या पी. जी. कॉलेज की बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कु० तान्या चौधरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा प्रो० सरोजिनी ने बताया कि तान्या ने इस स्वर्णपदक के साथ अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से दिल्ली के इसी डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर दि० 5 से 13 जुलाई 2024 तक होने वाली 47 वीं यू.पी. स्टेट चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है। तान्या ने काँटे की टक्कर में मात्र तीन अंकों के अंतर से अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी मेरठ की निशानेबाज को पराजित किया। तान्या के स्वर्णपदक ने महाविद्यालय के साथ-साथ हापुड़ शहर को भी गौरवान्वित किया है। तान्या की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० साधना तोमर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई के साथ-साथ जुलाई में होने वाली राज्य प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक लेकर आने हेतु आशीर्वाद और अग्रिम शुभ कामनाएँ दीं।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132