वाहन चोर से टाटा टी यागो कार व मोबाइल बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा वाहन चोरों द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान के तहत पुलिस ने एक वाहन चोर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मेरठ से चोर गई टाटा-टी यागो कार, चार मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस छपकौली मंदिर के पास गश्त कर रही थी कि एक वाहन चोर पुलिस के हत्थे लग गया। आरोपी उतराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली के पुराना आवास विकास का नितिन प्रभाकर है। आऱोपी के कब्जे के बरामद जनपद मेरठ के थाना टीपी नगर के अंतर्गत क्षेत्र से चोरी गई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।