कर अधिवक्ता संगठन ने मनाया स्थापना दिवस
हापुड सीमन (ehapurnews.com): दी टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पँजी.) लखनऊ का 9वाँ स्थापना दिवस, संस्था के हापुड कार्यालय पर केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम में उ.प्र.कर अधिवक्ता संगठन (पँजी.) लखनऊ की उपलब्धियों पर चर्चा की गई एवं वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एडवोकेट हर्ष शर्मा हापुड़, संस्थापक अध्यक्ष,उपकास, एडवोकेट जितेंद्र कुमार पाल, अध्यक्ष हापुड़, एडवोकेट संदीप मित्तल, महामंत्री हापुड़, एडवोकेट आरिफ़ खान हापुड़, एडवोकेट पवन कुमार पाल, हापुड़, एडवोकेट हिमांशु सिंहल हापुड़, एडवोकेट रिशांत मित्तल हापुड़, संजय शर्मा हापुड़, आदि उपस्थित रहे।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि