डीटीओ की अगुवाई में वृद्धाश्रम में टीबी स्क्रीनिंग की गई






Share

डीटीओ की अगुवाई में वृद्धाश्रम में टीबी स्क्रीनिंग की गई

– कैंप के दौरान बुजुर्गों का टीबी के प्रति संवेदीकरण भी किया गया
– 55 बुजुर्गों की स्क्रीनिंग की गई और 20 बुजुर्गों का स्पुटम लिया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 25 जून, 2024। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग विभाग ने जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह की अगुवाई में मंगलवार को स्वर्ग आश्रम रोड स्थित वृद्धाश्रम में टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिला क्षय रोग विभाग की ओर से आयोजित स्क्रीनिंग कैंप के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का टीबी के प्रति संवेदीकरण भी किया गया।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – वृद्धाश्रम में हर छह माह पर टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन कर टीबी के बारे में जानकारी दी जाती है और यदि किसी बुजुर्ग में टीबी को कोई लक्षण नजर आता है तो उनकी जांच भी कराई जाती है। बता दें कि वृद्धाश्रम का संचालन समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाता है। मंगलवार को आयोजित कैंप के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे 55 बुजुर्गों की स्क्रीनिंग की गई और टीबी जांच के लिए 20 बुजुर्गों का स्पुटम (बलगम का नमूना) लिया गया।
स्क्रीनिंग कैंप के दौरान डीटीओ ने बताया – दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी में बलगम या खून आना, सीने में दर्द, वजन कम होना और थकान या बुखार बने रहना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई भी लक्षण नजर आने पर टीबी की जांच कराना जरूरी है। टीबी की जांच पूरी तरह निशुल्क है, इसके साथ ही यदि जांच में टीबी की पुष्टि होती है तो उपचार की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि क्षय रोगियों को जल्दी रिकवरी के लिए उच्च प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार की जरूरत होती है, इसके लिए सरकार की ओर से रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान उसके बैंक खाते में किया जाता है। नियमित उपचार के बाद टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। टीम में जिला जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा और एसटीएस हसमत के साथ ही जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार गौतम आदि शामिल रहे।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:चोरी से छिपे रह रहा तड़ीपार पार पकड़ा गयानाबालिका के साथ रेप के मामले में वांछित दो गिरफ्तारजल संरक्षण के लिए जागरुकता जरुरीOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!