हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित कॉलेज में एक अध्यापक ने पानी पीने जा रहे छात्र को जमकर पीटा और उसे घायल कर दिया। साथ ही छात्र को धमकी दी कि यदि उसने इसकी शिकायत किसी से की तो वह प्रैक्टिकल में फेल हो जाएगा। पीड़ित छात्र घर पहुंचा और परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मामले में जांच पड़ताल की जाएगी।
सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी जैद पुत्र शहाबुद्दीन सिंभावली के एक कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र है जिसके पिता का कहना है कि मंगलवार को शहाबुद्दीन अपनी कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक से अनुमति लेकर पानी पीने चला गया जिसे एक अध्यापक ने कालेज परिसर में रोक लिया और अभद्रता करते हुए छात्र को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। शहाबुद्दीन ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है तो वहीं कालेज प्रबंधन का कहना है कि इस संबंध में जांच पड़ताल कराई जाएगी।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101