हापुड़ में चल रहे दस दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान






Share

हापुड़ में चल रहे दस दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के सातवें दिन टीमों द्वारा कुल 2918 घरों में जाकर 15120 लोगों से वार्ता करके  लक्षण के विषय में जानकारी ली व लक्षण के आधार पर 113 लोगों से बलगम एकत्र किया जिसमें चार लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई जिनका उपचार तुरंत आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम में अभी तक कुल चौबीस मरीजों में टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि हुई । रोगियों का इलाज बिना किसी देरी के आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम के सातवे दिन WHO सलाहकार डा0 सुखवंत सिंह  स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ने फील्ड में जाकर  व जिला छय रोग केंद्र  तथा बलगम परीक्षण केन्द्र पर पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता की गहनता से जांच की फील्ड में शासन की टीम के साथ
 में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह, , जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पी पी एम समन्वयक सुशील चौधरी आदि रहे।

Originally posted 2020-02-25 12:13:41.

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    व्यापारिक हित के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारिक हितों की रक्षा हेतु और सकारात्मक कदम उठाए। उद्यमी औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि करके प्रतिस्पर्धा में शामिल हो।       व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल आज हापुड़ पहुंचने पर व्यापारियों से वार्ता कर रहे थे। व्यापारी नेता का स्वागत हापुड़ के व्यापारी संजय गर्ग, अमन गुप्ता, नरेश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता व विजेंद्र पंसारी आदि ने किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन किया गया है। हर माह जनपद के पुलिस अधीक्षक फोरम के प्लेटफार्म पर व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याएं सुनेंगे।      स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने जनपद हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की मांग की और कहा कि प्रदूषण व खाद्य टीम द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान पर किए गए सर्वे को छापा कहना और फोटो आदि अखबार में प्रसारित करना ठीक नहीं है।      व्यापारी नेता संजय गर्ग ने बताया कि तीन दिन पहले उनके दामाद कपिल सिंघल के मुनीम से सिम्भावली क्षेत्र में ढाई लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए थे। पुलिस ने अभी तक लुटेरों को नहीं पकड़ा है। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की।  हापुड़ में व्यापारी नेता का स्वागत करते हुए व्यापारीे। (छाया:सीमन) Related posts: गांव जादवपुर में 20 लाख की लागत से होगा सीसी रोड का निर्माण एचपीडीए की योजनाओं में महंगी हुई संपत्ति गरीबों का निवाला डकार रहा है धंधेबाज Originally posted 2020-03-07 12:11:58.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!