संस्कार केंद्र के बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का स्वरूप धारण कर सभी का मन मोह लिया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): शिक्षा भारती द्वारा ग्राम विकास की दृष्टि से संचालित ग्राम गोयना एवं ग्राम दस्तोई के संस्कार केंद्रों पर बच्चों ने पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बाल कृष्ण का स्वरूप, राधा कृष्ण का स्वरूप एवं माखन चोर कृष्ण एवं ग्वाल बालों का रूप धारण कर लीलाए प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।
इस कार्यक्रम में केन्द्र अध्यापिकाओं रविन्द्री, पूनम, कोमल, शिल्पी, चिंकी एवं राखी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुकेश कुमार तोषनीवाल, हेमंत कुमार, विशाखा गोयल, शेषादेव सामल आदि सभी ने बधाई दी। ग्राम के श्रमिक परिवार के बच्चों को भारतीय उच्च संस्कारों के साथ आगे बढ़ाकर ग्राम का विकास करना ही संस्था का उद्देश्य रहा है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586