बाबूगढ़: घर में सो रहे थे परिजन, अचानक नीचे आ गिरी मकान की छत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकोली में बारिश के कारण शुक्रवार को एक मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि घर में मौजूद परिजन बाल-बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी मिलने पर मकान मालिक तुरंत घर पहुंचा और बच्चों व पत्नी का हाल जाना।
हापुड़ जनपद में पिछले कुछ दिनों से बारिश का क्रम लगातार जारी है जो लोगों के लिए आफत बन चुका है। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकोली में गांव निवासी पप्पू का मकान है। पप्पू ने बताया कि मामला गुरुवार की सुबह का है जब उसे सूचना मिली कि उसके मकान की छत भरभराकर नीचे आ गई। इस दौरान उसकी पत्नी सुमन, बच्चे दीपा, खुशी, तनु और पुत्र हर्षित मकान में सो रहे थे जो कि बाल-बाल बच गए। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हुए और पप्पू के मकान के पास पहुंचे। साथ ही परिजनों का हाल जाना। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851