किशोरी के साथ नामी होटल में तीन बार हुआ था बलात्कार






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से होटलों का संचालन हो रहा है जहां नियम विरुद्ध कमरे भी दिए जा रहे हैं। हापुड़ के समीप के गांव सपनावत से पहले स्थित ओयो होटल में भी नियमों को दरकिनार कर कमरा दिया गया जहां एक नाबालिक के साथ तीन बार आरोपी ने दुष्कर्म किया। होटल संचालक के पैसों का लालच 14 वर्षीय किशोरी की जिंदगी के लिए आफत ले आया।


जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय किशोरी को 21 जुलाई की सुबह एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ सपनावत से पहले स्थित ओयो होटल ले गया जहां आरोपी ने तीन बार बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घर के पास छोड़ दिया। बच्ची की हालत देख पिता ने जब अपनी बेटी से पूछा तो मामले की जानकारी हासिल हुई जिसकी तहरीर के आधार पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने सपनावत से पहले स्थित एक ओयो होटल में किशोरी के साथ बलात्कार किया। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि नियमों को दरकिनार कर चल रहे होटलों पर कार्रवाई कब होगी? यहां फर्जी आईडी पर ही कमरा दे दिया जाता है। चंद रुपयों की खातिर होटल संचालक नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से कमरा दे रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

समाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मान

Share

Shareहापुड़, सीमन : लायनैस क्लब विराट हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को महिला दिवस पर आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाएं निर्धन व कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।       संस्था की अध्यक्ष रुचि गोयल ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मानित महिलाओं का कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि ऐसी महिलाएं जो पारिवारिक दायित्व से मुक्त हो चुकी हंै, उन्हेें आगे आकर सामाजिक कार्यो में भाग लेना चाहिए और नेक कमाई का कुछ अंश अवश्य खर्च करे। क्लब की सचिव अनीता सिंघल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्चना कंसल, पूनम अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि उपस्थित थी।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Related posts:गढ़ मेले में फायर अफसर ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखागौवध के आरोपी को भेजा जेलरेलवे रोड पर प्रोपर्टी के दाम आसमान परOriginally posted 2020-03-08 13:00:39.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!