गुंडा सजा के बिना बचने न पाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल द्वारा रविवार को हापुड पुलिस लाइन के सभागार में कोर्ट पैरोकारों की गोष्ठी आयोजित की गई। एएसपी ने कहा कि न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन,वारंट व आदेशिकाओं की समय से शत-प्रतिशत तामील कराएं तथा न्यायालय में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर न्यूनतम समय में आरोपी को सजा दिलाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गुंडों के विरुद्ध साक्ष्य जुटा कर न्यायालय में प्रस्तुत करें ताकि उसे कड़ी सजा मिले।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207