दारोगा ने होटल के बोर्ड को उठाकर फेंका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल के पास स्थित होटल के बाहर रखा बोर्ड दारोगा ने उठाकर फेंक दिया। यह मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
गांव बडौदा सिहानी निवासी जिया उल हक फिलहाल गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में रहता है जिसने बताया कि उसने कुराना टोल के पास 18 सितंबर को दिल्ली दरबार नाम से चिकन प्वाइंट होटल खोला था। मामला शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे के आसपास का है जब एक दारोगा दो सिपाहियों के साथ पहुंचा और होटल के बाहर रखा बॉर्डर उठाकर फेंक दिया। दुकानदार का आरोप है कि उसके साथ दारोगा ने अभद्र व्यवहार भी किया और होटल को यहां न चलाने की हिदायद दी। यह मामला होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922