उद्योग बंधु की बैठक में गरमाया बिजली का मुद्दा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवा को हापुड़ के जिला कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने की। बैठक में उपस्थित उद्यमियों व व्यापारियों ने बिजली आपूर्ति को लेकर जनपद हापुड़ में मचे हा-हाकार, सड़कों का निर्माण न होने तथा नालों की सफाई न होने तथा जीएसटी की आड़ में व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर रोष व्यक्त किया और कहा कि लम्बे अर्से से अटकी उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है और कोरे आश्वासन ही मिल पा रहे है।
हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज के सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि विद्युत की अनियमित आपूर्ति और अघोषित कटौती के कारण ही औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र धीरखेड़ा, दादरी से पानी की निकासी, नाले के निर्माण की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि व्यापारी व उद्यमियों के हितों की पूर्ण रक्षा की जाएगी। इस अवसर पर व्यापारी विजय अग्रवाल (रवींद्र आयल), राजेंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा,प्रदीप गर्ग हाइड्रों वाले, संजय डावर, दीपक बंसल, अंकुर गोयल आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457