देश विभाजन विभीषिका में शहीद हुए पंजाबी समाज के शहीदों को याद किया गया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): स्वाधीनता संग्राम के दौरान शहीद हुए पंजाबी समाज के लोगों को हापुड पंजाबी समाज ने याद कर उन्हें अपने-अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किए।
पंजाबी समाज के उन शहीदों को जिन्होंने 1947 के बंटवारे के दौरान देश की खातिर अपने प्राणों की कुर्बानी दी, उनकी याद में पंजाबी सभा समिति, हापुड़ द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस सोमवार की शाम कलेक्टर गंज के बाहर, रेलवे रोड हापुड़ पर 1947 के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पंजाबी समाज के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा , लेखराज अनेजा , श्वेता मनचंदा , मंजीत सिंह, कनिक केहर मदन भसीन कमलदीप अरोरा आदि शामिल हुए।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
CENTRAL PUBLIC SCHOOL की ओर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं