हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के न्यू पन्नापुरी निवासी 19 वर्षीय छात्रा कीर्ति को ऑटो से खींच कर सड़क पर गिराने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है। गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि 19 वर्षीय कीर्ति एबीईएस कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा है जो कि शुक्रवार को अपनी सहेली दीक्षा के साथ ऑटो में सवार होकर वापस हापुड़ लौट रही थी। जैसे ही ऑटो मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंचा तो बाइक सवार दो लुटेरों ने कीर्ति का फोन लूटने का प्रयास किया। कीर्ति ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार दोनों बदमाशों ने कीर्ति को पकड़ कर सड़क पर गिरा दिया जिससे उसके सिर की हड्डी टूट गई और दोनों आरोपी फरार हो गए। आनन-फानन में कीर्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया जिसके बाद पीड़िता के भाई अंकित ने मसूरी थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसी बीच गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार की रात मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में चेकिंग अभियान चलाया जहां दो संदिग्धों को पुलिस ने बाइक पर आते हुए देखा। जब पुलिस ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया जिसके बाद एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसका नाम गाजियाबाद के इंद्रगढ़ी निवासी बाबिल उर्फ बलवीर है। बॉबिल ने पुलिस को कड़ी पूछताछ में बताया कि उसने ही पीड़िता का फोन अपने साथी से साथ मोबाइल लूटा था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया और उसके फरार साथी जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी मिशलगढ़ी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि कीर्ति के पिता रविंद्र रेलवे में लोको पायलट हैं।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483