हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी तथा भगवती गंज में स्थित अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां बुधवार को छापामार कार्रवाई करते हुए चार नमूने कब्जे में लिए और लैब को भेज दिए। औषधि विभाग की टीम से क्षेत्र में दवा व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। मेरठ से आए औषधि विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
औषधि विभाग की टीम को सूचना मिली की कोडिनयुक्त खांसी के सिरप फेंसिडिल का स्टॉक किया गया है। सूचना को स्टीक मानकर मेरठ से आई औषधि विभाग की टीम ने हापुड़ की औषधि विभाग की टीम को साथ लिया और मेरठ रोड पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा मारा जहां खांसी का सिरप रखा हुआ मिला। टीम ने यहां से तीन नमूने लिए और जांच को भेज दिए।
जब विभाग ने छानबीन की तो पता चला कि यह सिर्फ गढ़मुक्तेश्वर तथा भगवती गंज स्थित एक दवा विक्रेता के हैं। इसके बाद टीम हापुड़ के भगवती गंज में पहुंची जहां अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां छापा मारा। बता दें कि अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक का नाम पवन है। टीम ने भगवतीगंज स्थित गोदाम से एक नमूना लिया और जांच के लिए भेज दिया। कार्रवाई के दौरान कुल चार नमूने हापुड़ से संग्रहित किए गए।
आपको बता दें कि बड़े पैमाने पर सिरप फेंसिडील को नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में चिकित्सक के परामर्श पर ही यह दवा बेची जाती है जिसका रिकॉर्ड भी रखना आवश्यक होता है। फिलहाल संबंधित अभिलेखों की भी विभाग जांच कर रहा है। इस दौरान औषधि निरीक्षक मेरठ मंडल गौरव लोधी, औषधि निरीक्षक बुलंदशहर अनिल आनंद, औषधि निरीक्षक हापुड़ उर्मिला अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031‘