सट्टेबाज को पुलिस ने पकड़ा
हापुड,सीमन(ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआ व सट्टा की खाईबाडी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से नकदी व सट्टा पर्चा पैन बरामद किया है।आरोपी दोमी पुल के नीचे सट्टा केन्द्र चला रहा था।पुलिस अन्य सटोरियों की तलाश कर रही है।आरोपी हरजस पुरा का जोनी है।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700