थानाध्यक्ष ने मानवता की मिसाल पेश की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने सड़क पर नग्न अवस्था में घूम रहे एक मंदबुद्धि के युवक को वस्त्र आदि उपलब्ध करा कर मानवता की मिसाल पेश की है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर क नजर गश्त के दौरान एक ऐसे व्यक्ति पर जा टिकी जो मंदबुद्धि था और नग्न अवस्था में घूम रहा था। थानाध्यक्ष ने नाई को बुला कर व्यक्ति के बाल कटिंग कराए और बाजार से वस्त्र मंगा कर कपड़े पहनाए। थानाध्यक्ष की मानवता की मिसाल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।