हेड कांस्टेबल के घर पहुंच कर थाना प्रभारी ने दी सांत्वना
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ निवासी संजय कुमार का शनिवार की सुबह निधन हो गया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपनी पुलिस टीम के साथ संजय कुमार के निवास पर पहुंचे अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस उनके साथ इस दुख की घड़ी में साथ है। इसी के साथ उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान संजय के परिजनों को इस दुख की घड़ी का सामना करने की हिम्मत दें।
संजय कुमार 1997 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे जिनकी पोस्टिंग फिलहाल सहारनपुर की पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर थी। संजय की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी जिनका उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को हेड कांस्टेबल संजय का निधन हो गया जिससे परिवार में मातम छा गया और संजय का अंतिम संस्कार बाबूगढ़ के पास स्थित काली नदी के समीप शमशान घाट पर किया गया। शनिवार की रात को थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ संजय के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586