बदमाश नकदी व जेवर ले उड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बदमाश एक घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवर ले उड़े। यह मामला थाना सिम्भावली के मौहल्ला सुभाष नगर का बुधवार की रात का है। इस सनसनीखेज चोरी का पता गुरुवार की दोपहर को चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुभाष नगर में गुरुपेज सिंह परिवार के साथ रहते है। वह गाड़ी लेकर अन्यत्र गए थे। परिवार भी अन्यत्र गए थे। घर पर ताला लटका था। बुधवार की रात को बदमाश आए और ताला तोड़कर घर में घुस गए और सेफ आदि को खंगाल डाला। घर में सनसनीखेज चोरी का गुरुवार को पता चला। बदमाश घर से 30 हजार रुपए नकद तथा लाखों के जेवर ले गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168