हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की चौकी भीमनगर के अंतर्गत गढ़ रोड पर स्थित सूर्या स्टील्स में चोरों ने बीती रात धावा बोला जहां से चोर ने अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 35 हजार रुपए की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। बुधवार की सुबह जब गोदाम के संचालक गोदाम में पहुंचे तो हालात देखकर दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस का मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी तीन शेड काटकर रस्सी के जरिए गोदाम में दाखिल हुआ था जबकि उसके दो साथी बाहर निगाह रखे हुए थे।
हापुड़ के जवाहरगंज निवासी दीपक गर्ग पुत्र कन्हैया लाल गर्ग की गढ़ रोड पर स्थित हरपाल पैलेस के बराबर में सूर्या स्टील्स के नाम से लोहे का गोदाम है। मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे के आसपास वह गोदाम का ताला लगाकर घर चले गए थे। इसी बीच एक कर तीन शेड काट कर गोदाम में रस्सी के जरिए दाखिल हुआ जिसने दफ्तर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से 35 हजार की नकदी चुरा ली। इस दौरान उसने सारा सामान बिखेर दिया। दराज को भी टटोला। बताया जा रहा है कि दो चोर इस दौरान बाहर पहरा देते रहे। बुधवार की सुबह जब दीपक गोदाम पर पहुंचे तो बिखरा सामान, टूटी अलमारी देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586