हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से दिल्ली व बरेली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अब इंतजार की घडिय़ां समाप्त हो गई है।
कोविड-19 के कारण बंद ट्रेनों में से एक ट्रेन दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन का संचालन हापुड़ होकर 22 फरवरी से शुरु होगा। इस ट्रेन में यात्री अनारक्षित टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे।
इस ट्रेन के शुरु होने से अन्य ट्रेनों के भी जल्दी शुरु होने की सम्भावना है। इसमें शटल गाड़ी भी होगी। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन जरुरी है। यह जानकारी रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने दी है।
Nazeer (Hapur) Today’s offer : Buy 1 Get 1 Free*
