हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की काली मस्जिद के पास तीन लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान युवक घायल हो गया जिसकी तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला चाहकमाल निवासी सचिन जिंदल ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे वह कुछ सामान खरीदने के लिए काली मस्जिद के पास गया था जहां खालिद और उसके दो साथियों ने पीड़ित को रोक कर गाली गलौज किया जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202