हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने भगवान पुरी में स्थित सर्राफ की दुकान में चोरी का प्रयास किया। शुक्रवार की सुबह जब पड़ोसी दुकानदार पहुंचे तो उन्होंने सर्राफा व्यापारी को फोन कर मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर सर्राफा व्यापारी विजय कुमार वर्मा दुकान पर पहुंचा और हालात देखकर दंग रह गया। चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की, शटर उठाने का भी प्रयास किया लेकिन चोरी न कर सके।
विजय कुमार वर्मा की हापुड़ के भगवानपुरी में सर्राफ की दुकान है। विजय कुमार बीती रात दुकान का ताला लगाकर अपने घर गए थे। गुरुवार की रात चोर आ धमके जिन्होंने दुकान में चोरी का प्रयास करते हुए ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताले नहीं टूटे।
शुक्रवार की सुबह जब पड़ोसी दुकान पर पहुंचे उन्होंने तुरंत विजय कुमार को मामले से अवगत कराया जिसके बाद सर्राफा व्यापारी दुकान पर पहुंचा। राहत की बात यह रही कि चोर इस दौरान चोरी की घटना को अंजाम ना दे सके।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT