बिजली की आंख-मिचौनी से चारों ओर मचा है हा-हाकार






Share

बिजली की आंख-मिचौनी से चारों ओर मचा है हा-हाकार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बिजली अनाप-शनाप कटौती स चारों ओर हा हाकार मचा है। बिजली कटौती का सर्वाधिक असर औद्योगिक उत्पादन, पेयजल आपूर्ति तथा खेती पर पड़ा है। हाई-लो वोल्टेज आने से घरेलू उपकरण भी प्रभावित है। उद्यमी, किसान व उपभोक्ता विद्युत की नियमित आपूर्ति की मांग कर रहे है ताकि जनजीवन सामान्य रुप से व्यतीत किया जा सके।

हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज के सचिव अमन गुप्ता बताते हैं कि बिजली कटौती से औद्योगिक उत्पादन करीब 25-30 प्रतिशत तक गिर गया। ले आफ लगाने से मजदूर के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा होती है। औद्योगिक उत्पादन को बरकरार रखने के लिए जनरेटर का उपयोग महंगा साबित हो रहा है। दिल्ली रोड पर सैकड़ों फैक्ट्रियां हैं जिन्हें दिल्ली रोड व प्रीत विहार बिजली घर से विद्युत आपूर्ति की जाती है। यदि औद्योगिक फीडर स्थापित किया जाए तो उद्योगों की उत्पादन क्षमता को बरकरार रखा जा सकता है।

गांव बझीलपुर के किसान ज्ञानेंद्र त्यागी बताते हैं कि गांवों में तो बिजली न आने से बुरा हाल है। खेती तो प्रभावित है ही, साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है।

गृहणी स्नेह अग्रवाल का कहना है कि बार-बार बिजली कट लगने से घरेलू उपकरणों की कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही है। न दिन में चैन है और न रात में बिजली न होने से पम्प भी नहीं चल पा रहे है जिस वजह से महिलाओं को पानी की स्टोर क्षमता में वृद्धि करनी पड़ी है। बिजली अफसर कहते है कि बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के हल के लिए सभी सम्भव व जरूरी प्रयास किए जा रहे है।

ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    आरोग्य मेले से सैकड़ों रोगी लाभान्वित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत रविवार को यहां भीमनगर में आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन  विधायक विजय पाल ने फिता काट कर किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं और मेले में आकर चैकप कराएं और दवाएं ले जाए।         मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने मेले के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि यह मेला प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। मेले से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।हापुड़ में विधायक आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:शौचालय तोड़ने पर हंगामागढ़: 18 करोड़ की लागत से पांच हजार वाहनों के लिए बनेगी मल्टी लेवल पार्किंगचाकू व तमंचे सहित तीन गिरफ्तारOriginally posted 2020-03-08 12:58:52.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!