मुस्लिमों में नहीं है कोई रुझान भाजपा की सदस्यता लेने में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो हापुड़ के मुस्लिम समाज का भाजपा की सदस्यता लेने में कोई रुझान नहीं है और जिस भी मुस्लिम ने भाजपा की सदस्यता ली है, उनकी संख्या अंगूलियों पर गिनी जा सकती है।
मुस्लिम समाज के रुझान को भांप कर भाजपाई मुस्लिम इलाकों में कोई सदस्यता अभियान नहीं चला पा रहे है। मुस्लिम इलाकों में भाजपा संगठन पहले से ही कमजोर है और सदस्यता अभियान को लेकर अब और कमजोर नजर आ रहा है।
भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं से मुस्लिम वर्ग भी लाभान्वित हो रहा है। भाजपा नेताओं को जाकर उन्हें बताना चाहिए कि भाजपा की नीतियां बिना किसी भेद के बनाई गई है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055