आधार कार्ड से जुड़े कार्य कराने वालों की लगी कतार, पोस्ट ऑफिस खुलने से पहले ही पहुंचे करीब 50 लोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों लोगों को आधार कार्ड बनवाने, सही करने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस के बाहर पोस्ट ऑफिस खुलने से पहले ही आधार कार्ड ठीक करने, बनवाने वालों की कतार लग जाती है जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को बुलंदशहर रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर आधार कार्ड से जुड़े काम करने वालों की कतार लग गई। लोग पोस्ट ऑफिस खुलने से पहले ही पहुंच गए और कतार में दिखाई दिए करीब 50-60 लोग कतार में खड़े दिखाई दिए।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055