हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड स्थित एक फार्म हाउस में निकाह समारोह के दौरान घराती व बराती पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच दोनों पक्षों के कुछ लोग एक-दूसरे पर लात-घुसें बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान फार्म हाउस में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आई जिसके बाद घराती व बराती पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और लोगों ने आपसी समझौते की बात कर किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया और फिर निकाह की रस्म पूरी की और दूल्हा अपनी दुल्हन लेकर रवाना हो गया।
आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि नगर के बुलंदशहर रोड स्थित एक फार्म हाउस में रविवार की रात मोहल्ला मजीदपुरा के शाहनवाज की बहन शादी थी। थाना हाफिजपुर के गांव घुंघराला से बारात आई हुई थी। देर रात दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के दोस्त से अभद्रता कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर लात-घुसें चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर हालत पर काबू पाया और दोनों पक्ष के चार लोगों को पकड़ कर थाने ले आई। इसके बाद घराती व बराती के लोग थाने पहुंचे और किसी भी कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा पकड़े हुए लोगों को छोड़ने की मिन्नत की जिसके बाद पुलिस ने दोबारा मारपीट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। इसके बाद निकाह की रस्म पूरी की गई।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132