चोरों ने खेतों व ट्यूबवेल में मचाया तांडव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में चोरों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया। इस दौरान चोर किसानों के खेतों व ट्यूबवेल में दाखिल हुए जहां से उन्होंने सामान चुरा लिया और फरार हो गए। सोमवार की सुबह किसान जब खेतों पर पहुंचे तो हालात देखकर वह दंग रह गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि गांव कनिया निवासी प्रधान पति जय भगवान शर्मा पुत्र हरिप्रसाद शर्मा तथा मोहन शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा हाल ही में 5200 रू का एक पाइप खरीद कर लाए थे जिससे वह खेतों में पानी डालते थे। चोरों ने 5200 रू का पाइप चोरी कर लिया। इसी के साथ उन्होंने प्रधान पति के चाचा रवि दत्त शर्मा पुत्र गोविंदा के ट्रैक्टर वाले टिल्लर से स्प्रिंग व अन्य समान चोरी कर लिया। चोरों ने रवि दत्त के ही बड़े भाई देवदत्त शर्मा की ट्यूब वेल में भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वहां उन्हें सफलता हाथ ना लगी। चोर ट्यूबवेल में कूमल कर अंदर दाखिल हुए और वहां रखा सामान बाहर फेंक दिया। काफी तलाशने के बाद जब कुछ ना मिला तो चोर वहां से भाग खड़े हुए। सोमवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हासिल हुई जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। उनका कहना है कि बार-बार हो रही चोरियों से काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457