हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के असौड़ा गांव के जंगलों में चोरों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया और दो ट्रांसफार्मरों में से तेल, कॉपर आदि सामान चुराकर फरार हो गए। किसान शुक्रवार की सुबह जब खेतों पर टहलने पहुंचे तो मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। चोरी की घटना से किसानों में रोष है। इन ट्रांसफार्मरों की मदद से किसान अपने खेतों तक पानी पहुंचाते हैं।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील हापुड़ अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने बताया कि चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं जिससे किसानों की फसल लगातार प्रभावित हो रही है। चोरों ने अब जंगलों में लगे 25 तथा 63 केवी ट्रांसफार्मर को खंभों से नीचे उतार कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया और किसानों के खेतों में छोड़कर भाग खड़े हुए।
चोरी की घटना से किसानों में रोष व्याप्त है जिनका कहना है कि पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करें वरना वह आंदोलन करेंगे। ट्रांसफार्मर की मदद से किसान सिंचाई करते हैं जिसका सामान चोरी होने से अब वह समय पर खेतों तक पानी नहीं पहुंचा सकेंगे। किसान दीपक त्यागी, मुकुल अग्रवाल, राजू त्यागी, राजकुमार त्यागी, ललित मोहन, अंकुर त्यागी, बब्बू त्यागी, मोनू त्यागी आदि की मांग है कि जल्द से जल्द विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर लगाए और पुलिस चोरों को पकड़े।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606