हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांव देहपा में शनिवार को मिली पुजारी की जली हुई लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से खुलासा हुआ है कि पुजारी की मौत आग से जलने के कारण हुई थी। बताया जा रहा है कि मच्छरों को भगाने के लिए कमरे में धुएं के लिए आग जलाई गई जिस पर पुजारी की चादर गिर गई। चादर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पुजारी को भी अपनी चपेट में ले लिया। 75 वर्षीय इंद्रनाथ उर्फ छोटू नाथ महाराज करीब 40 वर्षों से मंदिर में सेवा कर रहे थे जो चलने-फिरने में भी असमर्थ थे। वृद्ध पुजारी सहारे के साथ ही चल फिर पाते थे। आग लगने के दौरान वह भागना न सके।
गांव देहपा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को मंदिर के मुख्य पुजारी इंद्रनाथ महाराज की लाश मिली जिसके बाद पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले इंद्रनाथ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई जिसमें मौत का कारण आग से जलना बताया गया।