राष्ट्र रक्षा रैली में हापुड़ से हजारों कार्यकर्ता शामिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर हापुड़ से हजारों कार्यकर्ता बसों द्वारा रविवार को दिल्ली कूच कर गए।
जनसख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ के राजेंद्र गुर्जर व सुरेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि मांग के समर्थन में देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। हापुड़ में भी यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया और बड़ी तादाद में लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में हस्ताक्षर किए थे। रविवार को दिल्ली में राष्ट्र रक्षा रैली का आयोजन किया गया है। हापुड़ से हजारों कार्यकर्ता बसों द्वारा दिल्ली रैली में शामिल होने तथा हस्ताक्षरों से युक्त पत्र सौंपने के लिए दिल्ली गए है। रैली में शामिल लोग दो बच्चों के कानून के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093