हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ कार सवारों ने मारपीट की और धमकी देकर भागने का प्रयास किया। तभी अन्य कर्मचारियों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने टोल प्रबंधक दीपक कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार की देर शाम एक गाड़ी हापुड़ की ओर से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा के लेन नंबर 17 में पहुंची तो कार सवार तीन युवकों ने वहां खड़े टोल टैक्स के टीसी रामजी राय, इंचार्ज प्रवीण और मिथिलेश के साथ मार पिटाई करनी शुरू कर दी जिसके बाद आरोपी धमकी देकर भागने का प्रयास करना लगे। तभी अन्य कर्मचारियों ने आरोपी छोटू और उसके दो साथियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606