दुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चली
Shareहापुड़, सीमन : यहां से 15 किलो मीटर दूर कस्बा बाबूगढ़ में दुल्हैंडी पर्व पर हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चला कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने तीन आरोपियों के नामजद करते हुए चार लोगोंं के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दुल्हैंडी पर्व पर बाबूगढ़ कस्बे का रविंद्र कुमार कहीं जा रहा था कि बाबूगढ़ के अम्बेडकर तिराहा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने रविंद्र पर तंमचे से अंधाधुंध गोलियां चला दी जिस कारण रविंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है। रविंद्र की पत्नी ममता ने इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। Related posts:19 साल पहले लापता हुए बेटे को लाने के लिए जनपद निवासी महिला ने शाहबाद में डाला डेराबालश्रम से ले रहे थे काम,थम गयेमीट ले जा रही कार अनियंत्रित होकर खेतों में गिरी, कार सवार फरारOriginally posted 2020-03-11 12:04:20.
Read more